रोजवैली के कर्णधार गौतम कुंडू को जेल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की बैंकशाल कोर्ट ने मंगलवार को रोजवैली समूह के प्रमुख गौतम कुंडू की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें नौ अप्रैल तक जेल हिरासत में भेज दिया।
पांच दिनों की ईडी हिरासत की मियाद खत्म होने के बाद गौतम को मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया।
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान ईडी अधिवक्ता ने बताया कि कुंडू ने जो राज जांच अधिकारियों को बताए हैं, उसके बाद उनका जेल में रहना बेहद आवश्यक है। साथ ही न्यायाधीश से कुंडू से जेल में पूछताछ करने की अनुमति भी मांगी गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
सेन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को याचिका
सारधा घोटाला की जांच करने वाले श्यामल सेन आयोग की रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। सोमवार को याचिकाकर्ता सुबीर दे के वकील सुभाशीष चक्रवर्ती ने आयोग की सिफारिशों को सार्वजनिक करने की मांग कोर्ट के समक्ष रखी। गौरतलब है कि बंगाल सरकार ने आयोग की मियाद को नहीं बढ़ाया और आयोग अब निरस्त हो चुका है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply