रोज दिल्ली पहुंच रहे चिटफंड कंपनियों के शिकार
रायपुर. छत्तीसगढ़ में सेबी के आदेश के नाम पर दो साल से अधिक समय से भुगतान रोककर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर रही चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने दिल्ली में विचार-विमर्श किया जायेगा.
खबर है कि कई राज्य से पीड़ित जमाकर्ता और एजेंट हर दिन दिल्ली पहुंचते हैं. रायपुर में एचबीएन कंपनी के खिलाफ जमाकर्ताओं और एजेंटों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कराने वाले छग राज्य पिछड़ा वर्ग विकास संगठन ने इस बार दिल्ली में हल्ला बोला है. एक हजार पीड़ितों के साथ राष्टपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री से शिकायत करने की रणनीति बनाई गई है.
ज्ञापन सौंपकर बताया जायेगा कि दिल्ली में आलीशान होटलों में कंपनी मुख्यालय चलाने वाले कुछ खास लोग दूसरे राज्यों में किराये का दफ्तर खोलकर लाखों नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं. आकर्षक ब्याज का झांसा देकर उनकी जमापूंजी वसूल की जा रही है. बाद में जमा रकम लौटाने से बचने के लिये कभी सेबी तो कभी कोर्ट कार्रवाई या पैसा नहीं होने जैसे बहाने बनाये जा रहे हैं.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply