वागड़ समृद्धि सोसायटी कंपनी संचालक पंकज जैन को जेल भेजा
बांसवाड़ा | वागड़ समृद्धि सोसायटी के संचालक पंकज जैन को अदालत ने जेल भेज दिया है। इसके पहले 5 दिन के लिए रिमांड पर खमेरा थाना पुलिस को सौंपा गया था। पांच दिन तक जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस ने दुबारा कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने जेल भेज दिया।
पिछले सोमवार को खमेरा पुलिस ने पंकज जैन को गिरफ्तार किया था। इस मामले में 19 नवंबर 2014 को कंपनी में कार्य करने वाले एजेंट रूपलाल बुनकर ने परिवाद देकर फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। जिसमें यह साबित हो गया था कि सैकड़ों लोगों से लुभावनी शर्तों पर रुपए लिए थे, लेकिन लौटा नहीं रहे थे। दूसरी ओर इसी प्रकरण से जुड़े एक ओर मामला कोतवाली में भी दर्ज किया गया है।
थानाधिकारी खमेरा लाभूराम विश्नोई ने बताया कि पंकज को अभी जेल भेज दिया गया हे और प्रकरण में अभी पुलिस का अनुसंधान चल रहा है। दूसरी ओर जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में पंकज जैन की जमानत को लेकर प्रयास प्रारंभ हो गए है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply