नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरह से जनवरी 2014 में 7 नए बैंकों को लाइसेंस दिए जाएंगे। देश के वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने इसका खुलासा किया है। इससे पहले वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक दोनों यही कह रहे थे कि कितने बैंकों को लाइसेंस मिलेगा इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पहली बार खुलकर कहा है कि 7 नए बैंक बनेंगे।
यही नहीं, उन्होंने ये भी संकेत दिए कि किसको नए लाइसेंस मिलेंगे। वित्त मंत्री के मुताबिक एक ही तरह के 7 बैंक नहीं होंगे और सभी बैंकों का कामकाम एक जैसा नहीं होगा बल्कि अलग-अलग विशेषता वाले बैंक बनाए जाएंगे। यानी इंफ्रा, माइक्रो फाइनेंस जैसे कंपनियों को वरीयता मिल सकती है। वित्त मंत्री के मुताबिक नए बैंकों को पुराने ढर्रे पर काम नहीं करना चाहिए। चीजों को अलग ढंग से करने से ही तरक्की हो सकती है।
वहीं रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती ने साफ किया है कि अगले साल जनवरी तक नए बैंक लाइसेंस पाने वालों के नाम सामने आ जाएंगे। हालांकि आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती के मुताबिक नए बैंकों को काम शुरू करने में कम से कम 2 साल लगेंगे। आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने भी पिछले हफ्ते इस बात का ऐलान किया था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply