नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने संसद की ऊपरी सदन राज्यसभा में कहा कि सरकार की 52 हजार करोड़ रुपये की कर्ज माफी योजना में करीब 230 करोड़ रुपये की अनियमितता का पता लगा है। चिदंबरम ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि इस योजना का लाभ 3.73 करोड़ किसानों को मिला। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी योजना है जिसे अंतिम रूप देने में कुछ हो सकती हैं।
वित्त मंत्री ने कहा कि उन्हें करीब 3,36,000 खातों में जालसाजी का पता चला है। इसमें 230 करोड़ रुपये की रकम शामिल है। उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक इन खातों की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार ने 2008 में कर्ज माफी योजना की घोषणा की थी। इस फर्जीवाड़े का पता इसी साल मार्च महीने में चला, जब सीएजी की रिपोर्ट संसद में पेश की गई, रिपोर्ट में हर पांचवां मामले में अनियमितता की बात कही गई थी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply