अपने बजट भाषण मे वित्त मंत्री अरुण जेतली ने गरीब तबके के लोगो को ध्यान मे रखते हूए ऐलान किया है कि आने वाले 15 अगस्त 2014 तक हर परिवार को बैंको से जोडने का टारगेट रखा है। जिसके तहत हर एक परिवार बैंको मे दो खाते खुलवा सकेगा।
इतना ही नही जेतली ने कहा है कि शेयरो के लिए एक ही डीमैट और साथ ही हर निवेश के लिए एक केवाईसी यानि की (Know your customer) का भी प्रावधान भी रखा गया है। इसके साथ ही जेतली ने देश मे दिन ब दिन बढ रहे चिटफंड को भी एक चिंता का विषय बताया है साथ ही यह भी कहा है कि चिटफंड कंपनियों पर शिकंजा कसने के लिए नियमों को सख्त बनाने की बात भी वित्त मंत्री ने कही।
इसके अलावा एक अन्य अहम फैसले में Public Provident Fund India (पीपीएफ) में जमा की गई राशी सीमा बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दिया गया है। जो कि पहले 1 लाख रुपए जमा करने का नियम था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply