लखनऊ। गलत तरीके से विदेशी लोगों के नाम पर सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन कराने का एक मामले का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले का पर्दाफाश एक गोपनीय तरीके से कराई गई जांच में सामने आया है। इसके खिलाफ रविवार को दशाश्वकमेध थाने में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसके पहले शनिवार को फर्जी ढंग से एक ट्रस्टम पंजीकरण को लेकर दो विदेशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
दरअसल आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए गोपनीय तरीके से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ही इन सभी मामलों का खुलासा हो रहा है। जांच में चर्चित कौटिल्ये सोसाइटी के संबंध में सनसनीखेज जानकारी मिली। दस्ताचवेजों से पता चला कि सहायक निबंधक फर्म सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय में पंजीकृत संस्थाप कौटिल्यक सोसाइटी की गवर्निंग बॉडी में इटली के चार नागरिकों के नाम शामिल हैं। नियमानुसार किसी विदेशी नागरिक के नाम से सोसाइटी पंजीकृत हो ही नहीं सकती।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply