विनर रॉयल ग्रुप ठगी मामले में महिलाएं एसपी से मिलीं
एसपी कार्यालय में चिटफंड विनर कंपनी की पासबुक दिखाती महिलाएंं। |
राजस्थान/श्रीगंगानग- साहब हम लोग गरीब परिवारों से हैं। मेहनत-मजदूरी कर घर चलाते हैं। थोड़ा बहुत रुपया बचा कर कंपनी में जमा करवाया था। पता नहीं था कि कंपनी रुपए लेकर फरार हो जाएगी।
हमारी बर्षों की जमा पूंजी कंपनी लेकर फरार हो गई। अब कैसे हम बच्चे-बच्चियों को शादियां करेंगे, घर बनाने की सोचगें कुछ समझ ही नहीं रहा।
यह बात गुरुनानक बस्ती इंद्रा कॉलोनी से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची अनेक महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक से कही।
महिलाओं ने बताया कि सुखाड़िया नगर स्थित विनर रॉयल ग्रुप नाम से फाइनेंस कंपनी में हमने रुपए जमा करवाए थे। कंपनी सभी के रुपए लेकर फरार हो गई। इस पुलिस अधीक्षक ने जवाहरनगर थाना प्रभारी को निर्देश देकर मामले का जल्द निस्तारण करने को कहा।
ठगी का शिकार हुए ये लोग अब पुलिस अधिकारिओं के पास चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई को इस कम्पनी में निवेश किया था, लेकिन कम्पनी संचालक सारा पैसा लेकर फरार हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी संबंधित थाने में दी।
दरअअसल विनर रॉयल नामक चिट फंड कंपनी को लोगों ने सेविंग के लिए पैसा दिया था। कंपनी संचालको ने बड़े-बड़े सपने दिखा कर इन महिलाओं को अपने झांसे में ले लिया था। कम्पनी इन लोगों से अच्छी खासी रकम हड़प ली। पैसा बटोर कर कंपनी संचालक फरार हो गए।
कंपनी की ठगी का शिकार होने वालो की लंबी फेहरिस्त है। इनमें कई लोग मजदूरी करते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जिसने पास खाने के लिए भी राशन नहीं है। इन में पीड़ितों में शामिल एक माया नाम की महिला है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति का देहांत हो चुका है और एक बच्ची है जो कि बोल ही नहीं सकती। दिन भर सड़कों पर दिहाड़ी-मजदूरी कर उसने अपनी बेटी के नाम से इस कम्पनी में निवेश किया, लेकिन होश उस वक्त फाख्ता हो गए जब कंपनी के भागने की जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply