विश्वामित्र इंडिया परिवार के शाखा प्रबंधक समेत दो को भेजा जेल
बिहार/सूर्यगढ़ा (लखीसराय) : प्रखंड मुख्यालय स्थित नन बैंकिंग विश्वामित्र इंडिया परिवार की स्थानीय शाखा में बुधवार को अंचलाधिकारी सुभाष प्रसाद एवं थानाध्यक्ष रामनिवास के नेतृत्व में की गई छापामारी मामले में थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर सूर्यगढ़ा थाना काड संख्या 51/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।
इस मामले में गिरफ्तार शाखा प्रबंधक सह निस्ता गाव निवासी सुरेश यादव के पुत्र दिलीप कुमार एवं सहायक नवादा निवासी उमाकात पाण्डेय के पुत्र रवि रौशन कुमार उर्फ दीपक कुमार के को नामजद करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा आरबीआई एवं राज्य सरकार की पूर्वानुमति लिए बिना फर्जी तरीके से बैंकिंग कारोबार किया जा रहा था। छापामारी में कार्यालय से कुल 54 अदद सामान जब्त किया गया जिसमें 3,830 रुपये नकद सहित रजिस्टर, पासबुक, फोल्डर, पैड, प्लास्टिक की मुहर आदि सामान जब्त किया गया है। पुलिस ने उक्त कार्यालय को सील कर दिया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply