विस्टा मैनेजमेंट सर्विसिस लिमिटेड का प्रमुख ओडिशा में गिरफ्तार
भुवनेश्वर ! ओडिशा की अपराध शाखा (सीबी) के अधिकारियों ने विस्टा मैनेजमेंट सर्विसिस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में गिरफ्तार किया।
ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक राजेंद्र पटनायक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अपराध शाखा की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) ने कथित तौर पर निवेशकों से करीब 50 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में चिटफंड कंपनी के प्रबंध निदेशक देब कुमार पांडा को गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि पांडा को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया गया। वह विशाखापत्तनम जा रहे थे, जहां से वह सिंगापुर की उड़ान पकड़ने वाले थे। पुलिस ने उनके पास से उनका पासपोर्ट, वीजा, हवाई टिकट, होटल बुकिंग की रसीद और कुछ विदेशी मुद्रा जब्त किए।
पश्चिमी ओडिशा के कई लोगों ने उनके खिलाफ इस साल 23 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराई थी। पांडा ने 2008-09 में ओडिशा में इस चिटफंड कंपनी की शुरुआत की थी। कथित तौर पर विभिन्न योजनाओं और आकर्षक फायदे का प्रलोभन देकर उन्होंने आम जमाकर्ताओं से करीब 50 करोड़ रुपये ठगे थे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply