नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर रिटेल कारोबार कंपनी वॉलमार्ट और भारती के बीच डील खटाई में पड़ने की आशंका है। वॉलमार्ट एशिया के सीईओ स्कॉट प्राइस ने कहा है कि इस पर इसी महीने फैसले ले लिया जाएगा।
स्कॉट प्राइस के मुताबिक वॉलमार्ट ने जब भारती के साथ मिलकर कंपनी बनाई थी तब उम्मीद यही थी कि रिटेल में एफडीआई निवेश आसान बनाया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। ऐसे में भारती एंटरप्राइज के साथ मौजूदा रिटेल बिजनेस मॉडल चलाना मुमकिन नहीं है। स्कॉट प्राइस ने कहा कि वॉलमार्ट इस बारे में भारती से चर्चा करेगा कि ज्वाइंट वेंचर का क्या करना है। ये दोनों कंपनियों का बराबर-बराबर का ज्वाइंट वेंचर है।
वहीं सूत्रों की मानें तो इस मामले पर भारती का कहना है कि ये वॉलमार्ट को तय करना है कि वो भारती के साथ ज्वाइंट वेंचर में रहेगा या नहीं। वॉलमार्ट के फैसले के बाद ही भारती अपनी रणनीति बनाएगा। खबर ये भी ये है कि वॉलमार्ट किसी दूसरे पार्टनर की तलाश में है। वॉलमार्ट ने भारत के 2 बड़े रिटेलरों से बात की है। सूत्रों के मुताबिक वॉलमार्ट की रिलायंस रिटेल से भी बातचीत हुई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply