कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित राज्यसभा सांसद कुणाल घोष के करीबी सोमनाथ दत्ता को रविवार को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। शारदा चिटफंड घोटाले मामले में दत्ता को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दत्ता की यह गिरफ्तारी घोष को तृणमूल से निलंबित किए जाने के बाद हुई।
दरअसल सोमनाथ दत्ता शारदा मीडिया में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। शारदा मीडिया के कर्मचारियों को वेतन और अन्य सुविधाएं नहीं देने के लिए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) सहित आरोप लगाए गए हैं।
वहीं कुणाल घोष का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि दत्ता किसी अनैतिक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं, दत्ता अच्छे इंसान हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply