कोलकाता। कभी ममता बनर्जी करीबी रहे टीएमसी के बागी सांसद कुणाल घोष पर शारदा चिटफंड को लेकर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस लगातार कुणाल घोष से पूछताछ कर रही है। विधाननगर पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में कुणाल घोष से गुरुवार को तीसरी बार पूछताछ की। वहीं कुणाल घोष ने अपनी हत्या की आशंका जताई है। यही नहीं, कुणाल घोष ने टीएमसी पर दबाव बनाने के लिए धमकी दी है कि अगर उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला तो वो एक वीडियो के जरिए बड़ा खुलासा कर देंगे। माना जा रहा है कि ज्यादा सख्ती बरतने पर कुणाल चिटफंट कंपनी से पैसे लेने वाले कुछ पार्टी नेताओं के नाम का खुलासा कर सकते हैं।
दरअसल शारदा चिटफंड घोटाले में कुणाल घोष का नाम आने के बाद से ही टीएमसी ने उनसे दूरिया बनानी शुरू कर दी, जिससे वो बगावत पर उतर आए। कुणाल ने कहा कि उन्हें अपनी जान पर खतरा महसूस हो रहा है इसलिए उन्होंने सच सामने लाने के लिए वीडियो बनाया है। घोष के इस धमकी के बाद सूबे की सियासत भी तेज हो गई है। तापस राय और शताब्दी राय भी बागी तेवर दिखा रहे हैं। इससे पहले सांसद कबीर सुमन भी पार्टी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर चुके हैं। पार्टी ने तीनों सांसदों को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।
गौरतलब है कि शारदा ग्रुप के सीईओ सुदीप्तो सेन ने सीबीआई को लिखी चिट्ठी में सांसद कुणाल घोष और श्रृंजय बोस पर पैसे लेने का आरोप लगाया था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply