कोलकाता। कोलकाता में शारदा चिटफंड घोटाले में राजनीति कंनक्शन बढ़ता जा रहा है। सीरियस फ्रॉड इंवेस्टिगेशन ऑफिस (एसएफआईओ) ने टीएमसी से निलंबति सांसद कुणाल घोष के बाद अब टीएमसी के एक और सांसद सृंजय बोस से पूछताछ की। सांसद सृंजय बोस से एसएफआइओ ने लगभग दो घंटे तक पूछताछ की।
खबरों की मानें तो सृंजय बोस से शारदा चिटफंड घोटाले से संबंधित पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शारदा के साथ उनके व्यावसायिक संबंध थे, उससे संबंधित कुछ दस्तावेज उन्होंने एसएफआइओ के अधिकारियों को सौंपे हैं।
इसके पहले गुरुवार को तृणमूल के निलंबित सांसद कुणाल घोष से लगभग सात घंटे तक पूछताछ की गई थी। सूत्रों के अनुसार कुणाल और सृंजय ने दस्तावेज जमा दिए हैं, उसके आधार पर फिर उन दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply