कोलकाता। शारदा चिट फंड घोटाले मामले को लेकर टीएमसी के निलंबित सांसद कुणाल घोष पुलिस को पुलिस ने महीने भर के अंदर छठी बार पूछताछ के लिए बुलाया। अनुशासनहीनता के आरोप में घोष को पार्टी 28 सितंबर को निलंबित कर चुकी है।
बिधाननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कुणाल ने कहा कि मुझे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने फिर दोहराया कि वो जांच में पूरी तरह से सहयोग करने के लिए तैयार हैं, और जब भी उन्हें बुलाया जाएगा वो आएंगे। श्रद्धा मीडिया ग्रुप के सीईओ घोष ने इससे पहले चिटफंड मामले में गिरफ्तार किए जाने पर खुलासा करने की धमकी दी थी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply