शारदा चिटफंड: CBI ने सृंजय बोस से पूछताछ की
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपए के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में पूर्व सांसद सृंजय बोस से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बार फिर पूछताछ की गई।
कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस व राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था।
सीबीआई के कार्यालय में बोस ने चार घंटे गुजारे। तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ के संपादक बोस को 4 फरवरी को जमानत मिली थी। उन्हें 75 दिन जेल में गुजारना पड़े। अलीपुर जिला व सत्र न्यायाधीश ने उन्हें निर्देश दिया है कि अदालत की मंजूरी के बिना वह देश के बाहर नहीं जाएंगे, जांच को प्रभावित नहीं करेंगे और मामले में सीबीआई को सहयोग करेंगे।
सृंजय बोस को बीते साल 21 नवंबर को घोटाले में कथित तौर पर आपराधिक षडयंत्र रचने, फंड का गलत इस्तेमाल और गलत तरीके से वित्तीय लाभ पाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने राज्यसभा और तृणमूल की सदस्यता से 5 फरवरी को यह कहकर इस्तीफा दे दिया था कि राजनीति उनके वश की नहीं है। शारदा समूह के मालिक सुदीप्त सेन ने बोस पर कथित घोटाले में ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है।
इस बात की जानकारी उन्होंने अप्रैल 2013 में सीबीआई को लिखे एक पत्र में दी थी। पत्र में सेन ने आरोप लगाया था कि बोस के परिवार द्वारा संचालित बंगाली समाचार पत्र ‘संबाद प्रतिदिन’ द्वारा उनके ऊपर हमले के बाद वह मीडिया उद्योग में उतरे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply