शिकायत पर चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई : कलेक्टर
छत्तीसगढ़/कांकेर | कलेक्टर शम्मी आबिदी ने आम जनता से चिटफंड कंपनियों से सावधान रहने कहा है। जिले में गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं माइक्रो फायनेंस कम्पनियों द्वारा आम नागरिकों को लुभावने वायदे कर रकम दुगुना करने, अधिक ब्याज देने का लालच देकर उनसे रकम प्राप्त की जा रही है। बाद में आम नागरिकों के जमा रकम लेकर ऐसी कंपनियां एवं गैर वित्तीय संस्थाएं लुप्त हो जाती है।
आम नागरिक ऐसे मल्टी लेबल मार्केटिंग बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं एवं फर्जी चिटफंड कंपनियों के लालच में न फंसे। जिला प्रशासन द्वारा इस हेतु जन जागृति लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। चिटफंड कंपनियों द्वारा की जा रही अनियमितताओं की रोकथाम हेतु चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर त्वरित रोकथाम की कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply