मुंबई। शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन बेहद खुशियों भरा रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में जबर्दस्त उछाल आई। लगातार चौथे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा चढ़ा, जबकि निफ्टी में भी 3.8 फीसदी की तेजी दिखी। जबसे रघुराम राजन आरबीआई के नए गवर्नर बने हैं, तब से मार्केट का सेंटिमेंट सुधरा है और यही वजह है कि बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 727 अंक यानि 3.8 फीसदी की मजबूती के साथ 19,997 के स्तर पर बंद हुआ यानी ये बीस हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से महज तीन अंक चूक गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 216 अंक यानि 3.8 फीसदी की मजबूती के साथ 5,897 पर बंद हुआ है। वैसे शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार से ही तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह लगभग 9.22 बजे 407.31 अंकों की तेजी के साथ 19,677.37 पर और निफ्टी भी इसी समय लगभग 120.40 अंकों की तेजी के साथ 5,800.80 पर कारोबार करते हुए देखे गए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.33 अंकों की तेजी के साथ 19,448.39 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 58.10 अंकों की तेजी के साथ 5,738.50 पर खुला।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply