भोपाल। ऑनलाइन घोटाले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसकी जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को भी सौंपी गई है।
इस बीच इस घोटाले के मुख्य आरोपी अमित सोनी को जोधपुर पुलिस ने 30 अक्टूबर को जोधपुर के रिटजे होटल से धर दबोचा। अब भोपाल पुलिस सोनी को मध्य प्रदेश लाने के बारे में कानूनी प्रक्रियाएं शुरू कर दी है। जोधपुर पुलिस ने सोनी को जिस दिन जोधपुर के इस होटल में पकड़ा, उसी दिन इस होटल में नीता अंबानी की जन्मदिन पार्टी थी, जहां बॉलीवुड और क्रिकेट जगत तमाम बड़ी हस्तियां मौजूद थीं। अब भोपाल पुलिस सोनी को जोधपुर पुलिस से अपनी कस्टडी में लेगी। लेकिन इससे पहले सोनी को एक और फर्जीवाड़े मामले में यहां की पाली पुलिस की कस्टडी में दी जाएगी। जहां सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (साइबर सेल) अशोक दोहारे ने इस बात की पुष्टि कर दी कि चेक बाउंस मामले में पाली पुलिस ने सोनी को अपनी हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि सोनी को भोपाल पुलिस कस्टडी में लेने में अभी कुछ दिन और लगेंगे।
दरअसल अमित सोनी पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि सोनी ने ग्राहकों की नकली आईडी बनाकर शेयर बाजार में निवेश के लिए पैसे लेते थे। यही नहीं, वो ग्राहकों से अपने शेयर ब्रोकिंग फर्म के माध्यम से मेटल और अन्य क्षेत्रों में निवेश करने की सुझाव देता था। लेकिन हकीकत में वो निवेशक को धोखा दे रहे थे। एक मामले में जब इसका खुलासा हुआ तभी ये सोनी फरार हो गए। पता चला कि ये निवेशकों के पैसे किसी भी कंपनी में नहीं लगाते थे। इसकी पुष्टि निवेशकों को बताए गई कंपनी की साइट से मिली।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply