नागपुर। श्रीसूर्या ग्रुप के प्रमोटर समीर जोशी पर पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। महाराष्ट्र पुलिस के आर्थिक अपराध विंग ने फर्जीवाड़े के सही आंकड़े का पता लगाने में जुट गई है। चार दिन तक चली कागजी पड़ताल के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि श्रीसूर्या ग्रुप में लगभग 247 करोड़ रुपये लोगों ने निवेश किए। निवेशकों के नाम और योजनाओं में इन्वेस्टर्स द्वारा डाली गई राशि की जांच के बाद ये आंकड़े उपलब्ध हुए हैं। ये रकम 5092 निवेशकों के द्वारा जमा किए गए हैं। वहीं पुलिस ने कंपनी के प्रमोटर समीर जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक श्रीसूर्या फर्म की ओर से सभी निवेशकों को सबूत के तौर पर रसीद दिए जाते थे। जिसके द्वारा सही फर्जीवाड़े का आंकलन करने में आसानी होगी। वहीं कंपनी के कुछ निवेशकों के पैसे लौटाए भी हैं, जिसके कुछ कागजात सबूत के तौर पर मिले हैं। पुलिस के मुताबिक सही आंकड़े का पता लगाने अभी और कुछ वक्त लगेगा। श्रीसूर्या की स्कीम सात साल तक नियमों के तहत चल रहा था और निवेशकों को फायदा मिल रहा था लेकिन इस साल अप्रैल में अचानक धोखाधड़ी शुरू हुई और बहुत से निवेशकों को अपनी गाढ़ी कमाई खो दी।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply