सहारा के मिराक पर लगाए आरोपो की अमेरिका में जांच शुरू
न्यूयार्क। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में अधिकारियों ने मिराक कैपिटल ग्रुप के वित्तीय लेनदेने के लिए सहारा को कथित रूप से फर्जी पत्र देने की जांच शुरू कर दी है। सहारा इंडिया परिवार ने अमेरिका और लंदन में स्थित अपने तीन आलीशान होटलों को बेचने के उद्देश्य से मिराक से ग्राहक ढूंढने का करार किया था।
इसी क्रम में सहारा ने पिछले दिनों एक पत्र मिलने की बात कही थी जिसमें बैंक ऑफ अमेरिका में धनराशि जमा कराए जाने की बात कही गई थी। हालंाकि बैंक ऑफ अमेरिका ने इस तरह का कोई पत्र जारी करने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद सहारा और मिराक में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ और अंतत: दोनांे के बीच हुआ करार समाप्त हो गया।
सहारा ने कहा था कि वह मिराक के विरूद्ध भारत और अमेरिका में दीवानी और आपराधिक कार्रवाई करेगा। इस बीच एक सूत्र ने बताया कि मिराक के प्रमुख सारांश शर्मा के विरूद्ध फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन के कार्यालय में जांच शुरू हो चुकी है। एक अन्य सूत्र ने बताया कि फर्जी पत्र देने के सहारा के आरोपो की जांच की जा रही है।
सैन फ्रांसिको में एफबीआई के प्रवक्ता ने हालंाकि इस मामले में जांच होने की न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है। उधर शर्मा के एक वकील ने कहा कि एफबीआई ने उनके मुवक्किल से अब तक संपर्क नहीं किया है। बैंक ऑफ अमेरिका के एक प्रतिनिधि ने भी इस तरह की जांच से इंकार किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply