सहारा को करारा झटका, ग्रोजवेनर हाउस की नीलामी
सुब्रत रॉय सहारा को करारा झटका लगा है। लंदन के जिस ग्रोजवेनर हाउस होटल को बेचकर सुब्रत रॉय की जमानत का इंतजाम किया जाना था, वो सहारा के हाथ से निकल गया है। दरअसल सहारा ग्रुप ने होटल खरीदने के लिए बैंक ऑफ चाइना से 90 करोड़ डॉलर का लोन लिया था, जिसकी ईएमआई ना चुका पाने के बाद बैंक ने ग्रोजवेनर हाउस बेचने का मन बना लिया है।
बैंक ने इसके लिए डेलॉयट को एडमिनिस्ट्रेटर बनाया है। बैंक ऑफ चाइना को होटल बेचकर 5000 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। उधर सहारा ने बैंक ऑफ चाइना के लोन को चुका देने का भरोसा जताया है। कंपनी का कहना है कि ग्रोजवेनर हाउस होटल के लिए एडमिनिस्ट्रेटर नियुक्त किया गया है। लोन की रीफाइनेंसिंग के लिए एडमिस्ट्रेटर की सहमति की जरूरत है। लोन चुकाने के बाद होटल का कंट्रोल फिर से मिल जाएगा।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply