साईंप्रकाश कंपनी का सोलर पॉवर प्रोजेक्ट रद्द
रीवा – चिटफंड कंपनी साईंप्रकाश के प्रबंध संचालक की गिरफ्तारी के साथ ही कंपनी पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। रीवा में कंपनी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया है। यह सोलर पॉवर प्लांट रीवा-सीधी जिले के सीमाई क्षेत्र बदवार पहाड़ में लगाया जा रहा था।
कंपनी द्वारा इस प्रोजेक्ट का प्रचार-प्रसार भी तेजी से किया गया था और बदवार पहाड़ में प्रोजेक्ट की शुरुआत भी हो गईथी। कंपनी ने बदवार पहाड़ में सोलर पॉवर प्लांट लगाने का बोर्ड भी लगा लिया था और सड़कें बनाने का काम भी शुरू कर दिया गया था। इसी बीच शासन ने साईंप्रकाश के पॉवर प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है।
ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा निवेश करने के कंपनी के मंसूबों पर पानी फिर गया है। बदवार के साथ ही शहडोल में भी 230 एकड़ में पॉवर प्रोजेक्ट लगाने की तैयारी में कंपनी थी। इसमें करीब दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कंपनी करने जा रही थी। संचालक की गिरफ्तारी के बाद उसके अन्य कई प्रोजेक्टों में पेच फंसता जा रहा है।
संचालक की गिरफ्तारी के बाद कसा शिकंजा
चिटफंड कंपनी साईंप्रकाश प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंध संचालक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल की गत दिवस हुईगिरफ्तारी के बाद कंपनी के सभी प्राजेक्टों पर शिकंजा कसने की तैयारी की गईहै। रीवा में रियल स्टेट के नाम पर कारोबार करने वाली इस कंपनी ने बदवार में 100 मेगावाट का सोलर पावर प्राजेक्ट लगाने की तैयारी की थी। कंपनी द्वारा बदवार पहाड़ में लगाए गए बोर्ड को हटा दिया गया है।
नौकरी के नाम पर रुपए भी जमा कराए
बदवार में 100 मेगावाटके सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाने के नाम पर साईंप्रकाश कंपनी ने दर्जनों की संख्या में युवाओं से बायोडाटा जमा कराया है। जिसमें रीवा के अलावा सीधी और शहडोल के लोग सबसे अधिक हैं। कंपनी के दफ्तर में कुछ दिन पहले ही ऐसे लोगों ने हंगामा मचाया था और आरोप लगाया था कि कंपनी के कर्मचारियों ने नौकरी देने के नाम पर कुछ रुपए भी जमा करा लिया है। हालांकि यह मामला बाद में शांत हो गया।
प्रोजेक्ट की भूमि का होगा सीमांकन
विश्वबैंक के सहयोग से बदवार में जहां पर 750 मेगावॉट का प्रोजेक्ट प्रस्तावित है। उस पर बीते सप्ताह मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया है कि सीमांकन कराया जाए। जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी आरएस गौतम ने बताया कि 1250 हेक्टेयर में यह प्रोजेक्ट लगना है इस कारण उसका नक्शा तैयार करने के साथ ही सीमांकन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि साईंप्रकाश कंपनी ने जहां पर अपना बोर्डलगाया गया था और कुछ काम भी कराया है उस जगह की भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
सोलर पॉवर प्लांट का आवेदन किया रद्द
साईंप्रकाश कंपनी ने 100 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट रीवा के बदवार में लगाने की अनुमति चाही थी। उसके आवेदन को रद्द कर दिया गया है।
मृदुल खरे, उपसचिव नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply