सारधा चिटफंड के एजेंट का दुस्साहस, निवेशक के घर हमला पांच को जख्मी किया
मालदा : सारधा चिटफंड कंपनी के एजेंट व उसके साथियों के हमले से एक निवेशक परिवार के पांच सदस्य घायल हो गये. घायलों को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना गुरुवार रात ओल्ड मालदा थानांतर्गत सदर थाना क्षेत्र के पशुपति इलाके में घटी. इस घटना में सारधा के एजेंट रंजन मंडल व उसके दो रिश्तेदार विभूति मंडल व भंजन मंडल के खिलाफ पीड़ित परिवार की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. सारधा के निवेशकर्ता पंचानन मंडल ने पुलिस को बताया कि रंजन मंडल विभिन्न बैंक व पोस्ट ऑफिस में एजेंट के तौर पर काम करता था. उस पर विश्वास कर उन लोगों ने स्थानीय एक राष्ट्रीय बैंक में उसे किस्त में साढ़े तीन लाख रुपये जमा करने दिया था. पिछले साल उन्हें पता चला कि रंजन ने सारे रुपये सारधा चिटफंड में जमा किये हैं. खबर मिलने तक सारधा चिटफंड कंपनी हवा हो गयी थी. पंचानन मंडल ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए रुपये जमाये था.
बेटी की शादी के लिए जमा किये थे साढ़े तीन लाख रुपये
पिछले एक साल से वह रंजन से रुपये वापसी के लिए दबाव दे रहा था. इसी बात को लेकर रंजन ने उनके घर में हमला किया. पंचानन मंडल की बड़ी बेटी पुतुल मंडल ने बताया कि परिवार में माता-पिता के अलावा दो बहन व एक भाई है. पिता ने जमीन बेच कर साढ़े तीन लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए रंजन को दिया था. बाद में जब बैंक से पिताजी रुपये उठाने गये, तो देखा कि उनका बैंक अकाउंट खाली है.
इस घटना के बाद से ही रंजन फरार था. गुरुवार रात को उसे इलाके में देख कर उसके पिता ने रंजन से रुपये मांगे. तभी रंजन अपने साथियों को लेकर उनके घर में हमला कर दिया. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि हमले में मंडल परिवार के पंचानन मंडल, उनकी पत्नी सावित्री मंडल, बेटी माला मंडल जख्मी हो गये हैं. सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उन्हें तलाश रही है.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply