सारधा चिटफंड घोटाला: ईडी ने की शुभा प्रसन्न से घंटो पूछताछ
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को सारधा चिटफंड घोटाले में जानेमाने चित्रकार एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी शुभा प्रसन्न से कड़ी पूछताछ की।
ईडी के समन पर सुबह लगभग 11.00 बजे शुभा साल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। ईडी अधिकारियों ने महज आधे घंटे का ब्रेक देते हुए लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की।
शुभा ने वर्ष 2012 में अपना बांग्ला न्यूज चैनल सारधा समूह को 6.5 करोड़ रूपए में बेचा था। इससे पहले की गई पूछताछ में उन्होंने यह बात खुद भी स्वीकार की थी। लेकिन, ईडी को वे साढे तीन करोड़ रूपए का ही लिखित हिसाब दे पा रहे हैं। बाकी के तीन करोड़ रूपए कहां गए? इस बारे में शुभा न तो कुछ सही जवाब दे पा रहे है और न ही सबूत। ईडी उन रूपयों का हिसाब जानना चाहता है।
ईडी सूत्रों के अनुसार सोमवार को शुभा से उक्त तीन करोड़ रूपए के बारे में ही पूछताछ की गई है। ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि एजेन्सी शुभा के जवाब से संतुष्ट नहीं है। उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है। जरूरत पड़ने पर उन्हें फिर पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।
सारधा चिटफंड घोटाले में इससे पहले ईडी ने दो बार तथा सीबीआई ने एक बार शुभा से पूछताछ की थी। ईडी ने शुभा के बैंक एकाउंट फ्रीज कर रखा है। उनके फ्लैट्स एंव अन्य कुछ संपत्ति भी जब्त कर रखी है। ईडी के अनुसार सारधा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन ने पूछताछ में दावा किया है कि शुभा ने दबाव बना कर बाजार से महंगे दाम पर चैनल उन्हें बेचा था। हालांकि शुभा ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। ईडी शुभा और सुदीप्त सेन के बीच हुए उक्त सौदे की सच्चाई जानना चाहता है।
ईडी का अनुमान है कि सौदे के बाकी का तीन करोड़ किसी प्रभावशाली व्यक्ति ने लिया है। शुभा उसके नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply