सार्इं प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड का दफ्तर सील
छत्तीसगढ़/बालोद. लोगों को कम समय और कम पैसों पर अधिक रुपए ब्याज देने का झांसा देकर बैंकिंग कारोबार करने वाली साई प्रसाद कंपनी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
नागरिकों की शिकायत पर जिला पुलिस ने सार्इं प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड में दबिश देकर सीलबंद की कार्रवाई की है। वहीं कंपनी संचालकों सहित मैनेजर के खिलाफ राजहरा थाने में धारा 3,4,5 इनामी चिटफंड परिचालन पाबंदी अधिनियम 1978 के तहत कार्रवाई कर विवेचना में लिया है।
मिल रही थी निरंतर शिकायतें
राजहरा थाना प्रभारी जेएस रंगी ने बताया कि चिखलाकसा में सार्इं प्रसाद प्रापर्टीज लिमिटेड द्वारा चीट फंड कंपनी चलाई जा रही थी। पिछले कुछ दिनों से कंपनी के संबंध में बैंकिंग कामों को लेकर निरंतर शिकायतें मिल रही थी। नागरिकों की शिकायत पर कंपनी कार्यालय में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान वहां जम राशि और भुगतान का सही दस्तावेज नहीं मिला। उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply