नई दिल्ली। धीरे-धीरे सोशल मीडिया कारोबार का रूप लेता जा रहा है। लोग व्यापार को बढ़ाने में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसकी भनक सेबी को लग गई है। अब सेबी सोशल मीडिया पर लगाम कसने के लिए गाइडलाइंस बनाने की तैयारी कर रहा है। दरअसल सेबी के सामने ऐसे बहुत सारे मामले आए हैं जिसमें ट्विटर, फेसबुक, बीबीएम पर शेयर और कंपनियों से जुड़ी खबरें और सलाह दी जा रही है। इस तरह की झूठी खबरों से निवेशकों को नुकसान हो रहा है। सोशल मीडिया का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है कि पूरी दुनिया के रेगुलेटर इसके लिए गाइडलाइंस बनाने पर विचार कर रहे हैं।
दरअसल सेबी का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए जो गलत काम हो रहे हैं उसे रोकना उसकी प्राथमिकता है। लोग सोशल मीडिया के जरिए सट्टेबाजी लगा रहे हैं। लिहाजा सोशल मीडिया के दुरुपयोग रोकने के लिए सेबी की ओर से गाइडलाइंस बनाने की तैयारी हो रही है। ट्विटर, फेसबुक, बीबीएम और व्हाट्सएप्प पर दुनियाभर के रेगुलेटरों की नजर बनी हुई है।
गौरतलब है कि मार्केट के बारे में जानकारी जुटाने के लिए भी सोशल मीडिया अहम हो गया है। शेयर बाजार में सोशल मीडिया के प्रभाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खबरों और जानकारी के लिए सोशल मीडिया में निर्भरता बढ़ गई है। कंपनियां भी लोगों तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रही हैं।
भारत में तो ट्विटर, फेसबुक और बीबीएम पर शेयर टिप्स देने के मामले सामने आ रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक और बीबीएम के जरिए शेयर की खरीद-बिक्री की सलाह देकर अटकलों और सट्टेबाजी को बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल में ट्विटर पर झूठे मैसेज से यूएस मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली थी। अप्रैल में हुए ट्विटर पर बराक ओबामा के घायल होने की झूठी खबर से अमेरिकी मार्केट में निवेशकों के 130 अरब डॉलर स्वाहा हो गए थे।
वहीं मोबाइल इंटरनेट का दायरा लगातार फैलता जा रहा है। 50 फीसदी से ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल मोबाइल से हो रहा है। देश में कुल 16 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं जिसमें 9 करोड़ मोबाइल इंटरनेट यूजर और 6 करोड़ पीसी यूजर हैं। मोबाइल के जरिए 30 फीसदी फेसबुक रजिस्ट्रेशन हो रहा है। गूगल पर 40 फीसदी सर्च मोबाइल से हो रहा है, जबकि फेसबुक के कुल यूजर में से 30 फीसदी हिस्सा मोबाइल यूजर्स का है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply