मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने स्पीक एशिया घोटाले मामले में तीन औऱ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने स्पीक एशिया 2,276 करोड़ रुपये फर्जीवाड़े मामले में अभिषेक कुलश्रेष्ठ (एमबीए), तबरेज अंसारी और सईद मजगांवकर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने तीनों को 4 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
दरअसल अभिषेक कुलश्रेष्ठ को पुलिस पिछले काफी दिनों तलाश कर रही थी। इनके नाम पर एफआईआर बहुत पहले ही दर्ज हो चुकी थी, लेकिन ये इतने दिनों तक पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे थे। अभिषेक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है।
वहीं अंसारी और माजगांवकर मुंबई का रहने वाला है। ये दोनों पहले स्पीक एशिया में काम करते थे और बाद में इन्होंने एक Status Assocaites के नाम से फर्जी कंपनी बनाई, और स्पीक एशिया के निवेशकों को अपने जाल में फंसाया। जांच के दौरान पुलिस को इनके बैंक अकाउंट से 2.25 करोड़ रुपये मिले। ये फर्म 2010 के बंद था लेकिन कुलश्रेष्ठ को फिर सैलरी मिल रही थी। अभी तक इस मामले 2012 से 16 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इन सभी पर निवशकों अपने जाल में फंसाने और उनकी रकम को गबन का आरोप है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply