16 चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध जांच शुरू, SFIO करेगी जांच
झारखंड /जमशेदपुर-अधिक मुनाफे का लालच देकर भोले भाले लोगों की जीवन भर की कमाई उड़ा ले जाने के आरोप में अब 16 चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध जांच होगी। केंद्र सरकार ने जांच का आदेश जारी करने के बाद प्रदेश को इसकी सूचना भेजी है।
केंद्र सरकार के कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि इस की जांच अब सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन आफिस ने शुरू कर दी है। इसलिए ऐसे मामलों की जांच राज्य सरकार की एजेंसी नहीं करे और पूर्व में हुई किसी प्रकार के तथ्य मिले हैं तो इसे सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन आफिस को उपलब्ध कराएं।
कंपनियों पर कंपनीज एक्ट के उल्लंघन का आरोप
जिन 16 कंपनियों के विरुद्ध अभी जांच शुरु की गई है इन कंपनियों पर कंपनीज एक्ट 2013 की धाराओं का उल्लंघन कर गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप हैं। ऐसे मामलों की जांच सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन आफिस के माध्यम से करायी जाती है। प्राथमिक शिकायत मिलने के बाद अब कंपनियों के विरुद्ध जांच शुरु हुई है।
प्रदेश में हजारों लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई हैं कंपनियां
प्रदेश के हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की वसूली कर कई चिटफंड कंपनियां गायब हो गई हैं। ऐसे मामलों में प्रदेश के अलग अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज हुई हैं। कई चिटफंड कंपनियों के कार्यालय को भी प्रशासन ने सील किया है। झारखंड हाईकोर्ट में भी चिटफंड कंपनियों के शिकार लोगों ने जनहित याचिका दायर कर न्याय की गुहार लगाई है।
इनके खिलाफ चल रही जांच
राहुलहाई राइज लिमिटेड, सृष्टि आभा फूड एंड विबरेजेज लिमिटेड, राहुल मीडिया एंड इंटरटेनमेंट लिमिटेड, राहुल उडवर्क्स लिमिटेड, विकेयन प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, होटल सी कॉस्ट प्राइवेट लिमिटेड, राहुल भूमि विकास लिमिटेड, राहुल हाइट लिमिटेड, राहुल रीयल इस्टेट प्रोजेक्ट लिमिटेड, राहुल इन हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड, आइडियाज रीयल कॉन लिमिटेड, आइडियाज रीयल इस्टेट लिमिटेड, आइडियाज हेल्थकेयर लिमिटेड, आइडिया बुकिंग लिमिटेड, जेनिक्स टैक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, एडवेंटस क्रियेशन प्राइवेट लिमिटेड।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply