दिल्ली मुंबई और गुडगांव जैसे शहरो मे रहने वाले लोगो को सस्ते दामो मे फ्लैट व खाली जमीन दिलवाने के नाम पर करोडो की ठगी करने वाले आरोपी को सुशांत लोक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राजन ग्रोवर को वीरवार दोपहर को DLF फेज वन से गिरफ्तार कर अदालत मे पेशी के बाद आरोपी की तीन दिन की रिमांड हांसिल कर पुछताछ शुरु कर दी है।
आरोपी राजन ग्रोवर अपने पिता सुरेन्द्र के साथ DLF फेज दो के मकान नंबर M,9/6 मे रहता था। राजन के खिलाफ सुशांत लोक थाने मे 29 मार्च को ठरी के मामले मे केस दर्ज करवाया गया था। राजन के खिलाफ गुडगांव के अलग-अलग थानो मे धोखाधडी करने के आठ मामले पहले से ही दर्ज है।
जिसमे की मामलो मे आरोपी राजन पर संजीव चड्ढा से करीब 4.5 करोड़, संजीव कुमार से 70 लाख रुपये, मुंबई निवासी अंकित चोपड़ा से 1.25 करोड़ रुपये, दिल्ली निवासी राहुल से 45-50 लाख रुपये और चेतन मित्तल से निवेश के नाम पर 7 करोड़ रुपये ठगने का आरोप दायर करवाया था।
एसीपी राव दलबीर सिंह ने बताया कि राजन ने कुछ अन्य लोगों से करोड़ो रुपये DLF फेज-1, DLF फेज-2 व अरालिया गोल्फ कोर्स गुड़गांव की प्रापर्टी दिखाकर झूठ बोलकर खुद को लाभ पंहुचाने व भोले-भाले लोगों को झूठे आश्वासन देकर करोड़ो रुपये हड़पे हैं। लेकिन पूछताछ मे अभी तक करीब 20 करोड़ रुपये हड़पने की बात सामने आई है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply