नागपुर। श्रीसूर्य नाम के निवेश कंपनी बनाकर करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में कंपनी के अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कंपनी के अध्यक्ष समीर सुधीर जोशी को नागपुर के धनतोली इलाके के आवास से गिरफ्तार किया है। जोशी की पत्नी कंपनी की निदेशक हैं और इस मामले में आरोपी भी हैं। उनकी भी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
दरअसल इस दंपति ने श्रीसूर्य नामक के निवेश कंपनी शुरू की थी और खुदरा दुकानों, खाद्य तेल, दुग्ध और कई ब्रांडेंड उत्पादों के क्षेत्र में अपने कारोबार का विस्तार किया था। पुलिस के मुताबिक उन्होंने 12.50 प्रतिशत तक के ब्याज से लाभ देने का वादा करके निवेशकों को कथित रूप से ठगा है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने विदर्भ इलाके से करीब 200 करोड़ रुपये जमा किए और अधिकतर सरकारी कर्मचारी और व्यवसायी उनके जाल में फंसे। इस संबंध में पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने जांच शुरू की थी। इसके बाद इस साल 14 सितंबर को दंपति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की उपयुक्त धाराओं और महाराष्ट्र निवेशक जमा संरक्षण कानून 1999 के प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए थे।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply