25 लाख की ठगी, Web Infrastructure कंपनी के तीन आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़/जांजगीर-चांपा. अल्प अवधि में रकम दुगुना करने, 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज, एटीएम सुविधा समेत लोकलुभावने स्कीम का झांसा देकर ग्राहकों से लाखों की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों से पुलिस ने बैंक के कागजात, तकरीबन 25 लाख रुपए की रसीद समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं।
लुभावने स्कीम से लाखों की ठगी
पुलिस के अनुसार वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड गोपालपुर आसनसोल धनबाद बिहार की यह कंपनी वर्ष 2012 से सक्ती, जैजैपुर, मालखरौदा सहित क्षेत्र में चिटफंड का कारोबार कर रही थी। अपने रिश्तेदारों व करीबी लोगों को अल्प अवधि में रकम दुगुना एवं जमा रकम पर साढ़े 12 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देने का दावा करते हुए क्षेत्र में तकरीबन 50 लाख रुपए जमा करा चुकी है। नीयत तिथि पर रकम में ब्याज की रकम नहीं मिलने पर खातेदारों ने मामले की रिपोर्ट बीते साल सक्ती थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को आरोपियों की तलाश थी।
200 ग्राहक से 50 लाख जमा कराया
पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सक्ती क्षेत्र में वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड के तीन युवक सक्रिय हैं। शनिवार की सुबह सक्ती टीआई सविता दास ने उनके ठिकाने में दबिश देकर ग्रुप का मास्टरमाइंड वीरभांठा निवासी लेमन कुमार केंवट, पेंड्री निवासी धनंजय कुमार व मालखरौदा निवासी रमेश कुमार कर्ष को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ की गई। तीनों ने लाखों का कारोबार करना स्वीकार किया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 3, 4, 5 चिटफंड एक्ट एवं धारा 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार, दस्तावेजों से भरा आलमारी, फर्नीचर व कई कीमती सामान जब्त किया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल कर दिया है। आरोपियों ने बताया कि लगभग 200 ग्राहक हैं जिनसे 50 लाख जमा कराया गया है। एक ग्राहक ऐसा है जिसने 10 लाख रुपए जमा किया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply