पश्चिमी तुर्की मे कार्य के दौरान कोयला खदान में हुए विस्फोट से मरने वालो की संख्या अब बढ़कर 283 पहुंच गई है। इस दुर्घटना के विरोध मे आगे आऐ देश के चार बढ़े श्रमिक संघों ने एक दिन की हड़ताल करने का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि तुर्की के ऊर्जा मंत्री तानेर यिलडिज ने कहा है कि यह देश की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदी है। उनके मुताबिक खदान के रास्ते में अभी तलक आग लगी हुई है जो कि बुझने का नाम नही ले रही है। स्थानिय़ शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने यिलडिज के हवाले से खबर आई है कि कार्बन मोनोक्साइड जमा होने के कारण रात में बचाव कार्य रोक दिया गया था।
श्रमिक संघ सोमा खादान मे श्रमिको के लिए किए गऐ सुरक्षा खराब मापदंडों को लेकर गुस्से में हैं। यह खदान पहले सरकार द्वारा संचालित थी। लेकिन बाद में इसे निजी फर्म को लीज पर दे दिया गया था। श्रमिक संघों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए सोमा में हमारे सैकड़ों भाइयों को बर्बर उत्पादन प्रक्रिया में धकेलकर उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया गया है।”
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply