31 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ 50 शिकायतें, लिस्ट देखें
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 67 चिटफंड नॉन बैंकिंग कंपिनयां संचालित हैं। इनमें से 31 कंपनियों के खिलाफ 50 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से 35 शिकायतों में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने सोमवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
कांग्रेस विधायक अमरजीत भगत के प्रश्नों के लिखित उत्तर में गृहमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस प्रकार की कंपनियों का पंजीयन नहीं किया जाता है। कंपनियों का पंजीयन केंद्रीय कार्पोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन कार्यालय कंपनी रजिस्ट्रार द्वारा किया जाता है।
गृहमंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 में 31 कंपनियों के खिलाफ 50 शिकायतें मिली हैं। इनमें 35 शिकायतों में अपराध दर्ज किया गया है। शेष 15 शिकायतों की जांच की जा रही है। वर्ष 2014 से 10 फरवरी 2015 तक एचबीएन कंपनी द्वारा कुल तीन 750 निवेशकों को दस करोड़ 95 लाख 17 हजार 753 रुपए का चेक-डीडी के माध्यम से प्रदाय किया गया है।
इन कंपनियों के खिलाफ शिकायतें
जिन कंपनियों के खिलाफ शिकायतों प्राप्त हुई हैं, उनमें
साईंप्रकाश प्रापर्टीस डिवेलपमेंट लिमिटेड,
एचबीएन डेयरी एंड एलाइड,
विटैल केप सोल्यूशन,
सांईप्रसाद फूड इंडिया,
आस्था गोट फार्मिंग,
सिलीकॉन प्राजेक्ट इंडिया,
विनायक होम्स एंड रियल स्टेट एवं श्रीओम फाइनेंस इंडिया,
फ्यूचर गोल्ड इन्फाविल्ड/साइन कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड,
इवरलाइट रियलकॉन इनफ्रास्ट्रक्चर,
आईडब्ल्यूसी मार्केटिंग,
रियल गॉट फार्मिंग इंडिया प्राइवेट,
जेएसबी प्रोड्यूसर कंपनी,
सन साइन इन्फ्रास्ट्रक्चर,
ग्रीन रे इंटरनेशनल,
वैल्थ क्रियेटर एवं रुचि रियल स्टेट,
गुरुकृपा इन्फ्रा रियल्टी इंडिया,
एसएस ऑन लाइन मार्केटिंग,
नेटवर्किंग व मनी सर्कुलेशन स्कीम,
अनमोल इंडिया एग्रो,
फाइन इंडिया,
साइन इंडिया एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड,
एनआईसीएल निर्मल इन्फाहोम कार्पोरेशन इंडिया,
भूमि डेवकॉन एंड एग्रोटेक,
याल्को ग्रुप कार्पोरेट,
स्टारनेट ग्रीडिंग एंड रिसर्च फर्म भीलवाड़ा,
व्ही. रियलटीस इंडिया,
ग्लोबल कंपीन नयापारा अंबिकापुर,
मेसर्स सुविधा फार्मिंग एंड एलाइड कंपनी स्टेशन रोड महासमुंद,
जेएसटी प्राइवेट लिमिटेड साई चेम्बर श्यामनगर तेलीबांधा,
माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड फरिश्ता कॉम्प्लेक्स रायपुर
व पीएएसीएल लिमिटेड शामिल हैं।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply