35 लाख रुपए जमा करवाकर कार्यालय पर लगा दिया ताला
धार- चिटफंड कंपनी के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। इस संबंध में गुरुवार को एक ज्ञापन एसडीएम मनोज खत्री एएसपी बिट्टू सहगल को दिया गया। मामले की जांच करवाकर कार्रवाई करवाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कंपनी का कार्यालय धार के त्रिमूर्ति नगर चौराहे पर खुला था। कंपनी के सीएमडी ने 2010 में धार जिले में बीमा एवं बैंकिंग का कार्य शुरू कर रुपए इकट्ठा किए। इन्होंने लोगों को बताया कि बैंकिंग में निवेश करवाने का अधिकार है। कुछ फर्जी पेपर्स भी उपभोक्ताओं को बताए।
2012-13 में कुछ लोगों को पैसा परिपक्व कर दिया, जबकि अधिकतर को आज तक एक रुपया नहीं दिया। कंपनी के लोगों ने मांडू और धार में निवेशकों की बैठकें लेकर झूठे वादे कर प्रलोभन दिए और पैसा हड़प लिया।
बताया कि उक्त सीएमडी पर ग्वालियर कानपुर में आपराधिक मामले दर्ज हैं लेकिन ये लोग पैसा देकर जांच को प्रभावित कर छूट जाते हैं। आरोप लगाया कि इन लोगों ने अन्योदय प्रोड्सर एवं चंबल मालवा नाम से नई कंपनी खोल ली है, इसमें वे ही लोग कार्यरत हैं, जो पूर्व कंपनी में कार्यरत थे। वर्तमान में भोपाल में रह रहे हैं। सेबी ने भी उक्त कंपनी को प्रतिबंधित कर रखा है, बावजूद ये लोग व्यापार कर रहे हैं।
यह भी आरोप लगाया कि धार का ऑफिस बंद कर इंदौर के राउ में अन्य नाम से ऑफिस खोल ये लोग वही कारोबार फिर कर रहे हैं। कई रसूखदार से इनके संबंध हैं, जिसके चलते कार्रवाई नहीं होती।
फरियादी शारदा परमार राजगढ़, संजय पाटीदार कोद भिड़ोता, अमृतलाल पाटीदार बांदेड़ी, नारायण पाटीदार ने बताया जानकारी मिलने पर भोपाल ऑफिस गए थे लेकिन मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस से मामले में हस्तक्षेप कर हड़पी गई राशि दिलाने की मांग की। एएसपी सहगल ने जांच कराने की बात कही। हालांकि यह भी कहा कि ऐसी कंपनियां दस्तावेजों में आपके साइन लेकर बच जाती हैं। आपको बताया कुछ जाता है और दस्तावेज में शर्तें और कुछ होती हैं।
अन्य लोगों को बचाने की मांग
ज्ञापन सौंपने वाले लोगों ने अफसरों से कहा कि हमारे रुपए चले गए हैं लेकिन घटना के बाद भी अन्य नामों से अनधिकृत रूप से कारोबार किया जा रहा है। अन्य लोग अब भी झांसे में रहे हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप नहीं करने से ऐसी कंपनियों पर लगाम नहीं लग रही। अन्य लोगों को बचाने की मांग की।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply