सड़क दुर्घटनाओं का अहम कारण कई बार ड्राइवर और सवारी की सुरक्षा का ध्यान ना रखना होता है। अगर आप कार या किसी चार पहिया वाहन के मालिक हैं तो कई ऐसे गैजेट्स का इस्तेमाल कर सकते है जो बहुत कम खर्च में भी आपके वाहन की और आपकी सुरक्षा के लिए काम करेंगे। आइए हम आपको ड्राइविंग के समय सेफ्टी रखने वाले कुछ गैजेट्स के बारे में बताते है।
बैकअप सेंसर – कार और ड्राइवर की सेफ्टी के लिए इन सेंसर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। हड़बड़ी में ये संभव है कि कार किसी दीवार या अन्य गाड़ी से टकरा जाए। ऐसे में बैकअप सेंसर काम आएंगे। ये सेंसर गाड़ी के किसी दीवार या किसी अन्य वाहन या इंसान के करीब आते ही ड्राइवर को सिग्नल भेजेंगे। आजकल की कई गाड़ियों में ये सेंसर पहले से ही इंस्टॉल रहते हैं लेकिन अगर ये सेंसर पहले से ही आपकी कार में नहीं है तो इन्हें अलग से खरीद कर कार में फिट किया जा सकता है।
हैंड्स फ्री किट –कार को ड्राइव करते समय ज्यादातर एक्सिडेंट्स मोबाइल फोन पर बात करने की वजह से होते हैं। ड्राइविंग के समय फोन पर बात करना ड्राइवर के साथ-साथ कार में बैठे बाकी लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में ब्लूटूथ हेडसेट या फिर हैंड्स फ्री किट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस किट में अलग-अलग कंपनियां अलग-अलग एक्सेसरीज देती हैं। आम तौर पर इस किट में फोन चार्जर, फोन स्टैंड और इयरफोन होते हैं जो वाहन चालक को बिना झंझट के ड्राइव करते समय फोन पर बात करने की सुविधा देते हैं।
कार MD हैंड हेल्ड डायग्नोस्टिक टूल –कई बार यूजर्स कुछ ऐसी स्थिती में फंस जाते हैं जहां ये नहीं पता होता कि कार में से आवाज या स्पार्किंग कहां से हो रही है। ऐसे समय में हैंड हेल्ड स्कैनिंग डिवाइस आपकी मदद कर सकता है। इस डिवाइस को गाड़ी के इंटरनल सिस्टम से कनेक्ट करना होता है। अगर आपके पास ये डिवाइस है तो ये गाड़ी में हो रही किसी बड़ी गड़बड़ी के बारे में यूजर्स को पहले से ही आगाह कर देगा।
एंटी स्लीप ड्राइविंग अलार्म – अक्सर रात में ड्राइविंग करते समय ड्राइवर को नींद के झपके आने लगते हैं। ऐसे में कार के साथ-साथ उसमें सवार लोगों को भी खतरा हो सकता है। इसलिए ड्राइवर को एंटी स्लीप ड्राइविंग अलार्म का इस्तेमाल करना चाहिए। ये अलार्म यूजर्स की गर्दन 30 डिग्री से ज्यादा झुकते ही एक अलार्म बजाएगा जो ड्राइवर को जगा कर रखेगा। ये सिर्फ इमरजेंसी के लिए है जब कोई और रास्ता ना बचा हो।
Sat Navigation (सेटेलाइट नैविगेशन)- सेटेलाइट नैविगेशन गैजेट्स आजकल लेटेस्ट कार मॉडल्स में पहले से ही पाया जाता है। ये सिस्टम जिओ पोजिशनिंग का ध्यान रखता है।ये कार रूट से लेकर आगे के तेढ़े मेढ़े रास्ते और बाकी जानकारियां ये सिस्टम यूजर्स को देता है। इसे सिर्फ रास्ता बताने वाला सिस्टम ना समझा जाए तो ही अच्छा होगा। ये सिस्टम आपको लाइव ट्रैफिक अपडेट्स के साथ रोड ऐक्सिडेंट्स, ब्लैक स्पॉट्स, स्पीड लिमिट जैसी जानकारियां भी देता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply