हैदराबाद। केंद्रीय अपराध स्टेशन (सीसीएस) ने सोमवार को एक मल्टी लेवल मार्केटिंग गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में एस सुनील कुमार सिंह उर्फ सिध्दू (मायदुकुर) से, पी वेंकट राजू (कुकटपल्ली) से, पी वेंकट हनुमंत रेड्डी (कड़प्पा) से, बी योगानंदम (श्रीकलकुल्लम) से और एम वीरा ब्रह्मा चैरी (जगतगिरिगुट्टा) से हैं।
दरअसल 26 जून 2013 को एसआर नगर में अपराध शाखा ने मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कीम में 20 लाख रुपये के घपले के आरोप में वी वेंकट शिव रेड्डी ने राजू सिद्धू के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इनपर इनके अपने रिश्तेदारों ने ही ठगी का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक अप्रैल 2013 में राजू ने उन्हें कहा कि वो इनकी स्कीम में पैसे निवेश करें और उन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 13 फीसदी रिटर्न मिलेगा। इसके लिए राजू के सहयोगी ने बकायदा उन्हें वेबसाइट में पूरी जानकारी उपलब्ध होने की बात कही थी।
वहीं इसके बाद हैदराबाद, कड़प्पा, चित्तूर में मल्टी लेवल मार्केटिंग में निवेश का झांसा इसी तरह से 80 लाख रुपये लोगों से ठग लिए गए। ये फर्जीवाड़े को अप्रैल में अंजाम दिया गया और मई में इस फर्जीवाड़े से जुड़े लोगों का फोन नंबर बंद हो गया, साथ ही वेबसाइट भी गायब हो गई। जिसके बाद रेड्डी की शिकायत के आधार सीसीएस पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर की।
इस बीच हाल ही में सीसीएस की एक स्पेशल टीम ने जगतगिरिगुट्टा में छापा मारकर आरोपी के घर से करीब 16 लाख रुपये कैश जब्त किया। साथ ही एक फ्लैट के कागजात, एक हुंडई कार, एक यामाहा की बाइक और 10 फर्जी पते पर बने पैन कार्ड जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ जब्त किए सामान को कोर्ट के सामने रख दिया, जिसके बाद अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply