प्रदेश भर मे चल रहे फर्जीवाडे के खेल को खत्म करने के लिए सेबी ने अब कमर कस ली है। जिसके बाद सेबी ने कहा है कि लोगो को ज्यादा ब्याज का लालच देकर झुठी स्कीम मे फांसने वाली 7 कंपनियों का नाम उजागर करते हुए लोगो से अपिल की है वह इन कंपनियों में पैसा ना लगाएं, इसके साथ ही राज्य सरकार को कहा है कि वो सुनिश्चित करें कि ये कंपनियां उनके राज्य में अपने ब्रांच आफिस संचालित ना कर सकें इस पर उनको खास नजर रखनी पड़ेगी।
सेबी (भारतीय प्रतिभूति विनियमन बोर्ड) ने कहा है कि राज्य मे संचालित चिटफंड और नाॅन बैंकिंग कंपनी जो अपनी लूभावनी योजनाओ से लोगो को ठगी का शिकार बनाते आ रहे है। मामले की गंभीरता देखते हुऐ सेबी ने अब सख्त कदम उठाऐ हैं।
मामले मे सेबी ने झारखंड राज्य सरकार तलब किया है, साथ ही लिखित मे 7 नाॅन बैंकिंग कंपनियों के गैर- कानूनी कारोबार पर रोक लगाने हेतू निर्देश दिए है। जिसके बाद पत्र मिलने पर झारखंड सरकार हरकत मे आ गई है। मामले मे झारखंड सरकार के अपराध अनुसंधान विभाग ने जमशेदपुर और रांची के एसएसपी को पत्र भेजकर ऐसी कंपनियों के कारोबार पर रोक लगाने का आदेश दिया है। एसएसपी एवी होमकर ने जिले के सभी थानों को कार्रवाई करने को कहा है।
फर्जी के मामले मे लिस्टेड कंपनी, जिनके संचालन पर लगेगी रोक
sun plant agro ltd,
prayag infotech hi rise pvt ltd
NPM greenery development,
rose valley real estates & constructions ltd,
sumangal industries limited,
इन सभी कंपनियो को फर्जी के मामले मे लिप्त पाया गया है, जिस पर अब सेबी ने पैनी नजर बनाऐं रखी है। साथ ही इलाको मे ऐसी फर्जी स्कीम चलाने वाली कंपनियों की धर पकड के लिए कार्यवाही कर रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
22/9/2016. Kie paryag group kie news ka bara mie jankarie batao
Green touch project limited company ka kuchh news de….sir