वो कहावत तो शायद आपने सुनी ही होगी अच्छाई बुराई से हमेशा चार पैर आगे चलती है, ऐसा ही दिल्ली पुलिस ने कर्तव कर दिखाया है। जहां पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बिहार से लाए जा रहे 70 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से आजाद करवाया है।
पुलिस ने बताया कि बच्चों को दूसरी रेलगाड़ी से पंजाब ले जाया जा रहा था। सभी बच्चे 8 से 16 साल के बीच के थे, पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर बिहार से पंजाब ले जाने के लिए दिल्ली लाया गया था। इन बच्चों को बिहार के रक्सौल से दिल्ली के रास्ते पंजाब ले जाया जा रहा था। उन्हें दिल्ली में पंजाब के लिए ट्रेन पकड़नी थी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश के गाजिबाद से ट्रेन में चढ़ी और बच्चों को उस वक्त बचाया, जब उन्हें पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दूसरी रेलगाड़ी में बिठाया जा रहा था।
बच्चों को छुड़ाने का अभियान दिल्ली पुलिस और मानव तस्करी को समाप्त करने और बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) बचपन बचाओ आंदोलन ने संयुक्त रूप से चलाया था।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply