आज के नऐ जमाने का उभरता हूआ सोशल मीड़ीया फेसबुक जिसने हर कदम पर लोगो का साथ दिया है चाहे वह अन्ना का आंदोलन हो या फिर दामिनी की चीखों को लोगो तक पहुंचाना हो फेसबुक ने बखुबी साथ निभाया है। क्रांतिकारी होने के साथ-साथ फेसबुक आज की जनरेशन के दिल के बहुत करीब है,फेसबुक मेट्रीमोनियल का भी काम बखुबी कर रहा है।
22 का प्रेमी तो 44 की प्रेमिका
फेसबुक पर एक लंबे रिलेशन के बाद 22 ऐसा किया हुुआ जिससे एक 22 वर्षिय प्रेमी को अपने से दो-गुनी 44 वर्षीय प्रेमिका को मोत के घाट उतार देने के बाद खुद भी अपनी जिदंगी का अंत कर लिया ।
मुजफ्फरनगर निवासी विनीत सिंह की ज्योति कोरी से करीब ढाई साल पहले फेसबुक पर दोस्ती हुई थी और यह रिलेशन काफी समय तक चला। जबलपुर रेंज के आईजी उपेंद्र जैन ने बताया कि ज्योति ने फेसबुक में अपनी गलत फोटो डाली थी।
विनित ज्योती की बारे मे ज्यादा कुछ नही जानता था। ज्योति की असलियत यह थी कि वह एक शादीशुदा महिला थी। उसके तीन बच्चे भी थे। गत 18 अप्रैल को विनीत पहली बार ज्योति से मिलने जबलपुर आया।
दोनों नर्मदा नदी के किनारे पर स्थित पर्यटन स्थल भेड़ा घाट गए। वहां विनीत को ज्योति के सच का पता चलने पर उसने सबसे पहले ज्योति की हत्या की और बाद में खुद को भी गोली मार ली।
हास्पिटल में मरने से पहले विनीत ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने धोखा खाने के बाद ज्योति की हत्या की है। पुलिस ने बताया कि जिस पिस्तौल से उसने ज्योति और खुद को गोली मारी वह फेसबुक में पोस्ट उसकी कई फोटो में दिखी थी।
ज्योति ने उन फोटो को लाइक भी किया था। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply