दिल्ली के रोहतक इलाके मे एक ठगी करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां ठग ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए खुद को पीडीत परिवार वालो को उनके रिश्तेदार का दोस्त बताकर वारदात को अंजाम दिया। ठग ने दो वर्ष में धन दोगुना करने का झांसा देकर महिला और उसकी परिवार के तीन अन्य लोगो से दो लाख रुपये ऐंठ लिए। दो वर्ष पूरा होने के बाद पीड़ितों परिवार अपने पैसे लेने कंपनी मे गऐ तो पता चला की वह ठगी का शिकार हुए है, तो उन्होंने तुरंत पुलिस चौकी मे ठगी का मामला दर्ज करवा कार्रवाई की मांग की। चौकी में कार्रवाई न होने पर पीड़ितों ने डीएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
रिश्तेदार का दोस्त बनकर दिया लूट की वारदात को अंजाम
पीडीत महिला गांव किशनगढ़ निवासी पुष्पा देवी ने मामले मे बताया कि दो साल पहले उनके रिश्तेदार का एक दोस्त घर आया था। उसने बताया कि उसकी नज़र मे एक ऐसी कंपनी है जो कि दो साल मे दिए हुऐ धन का दोगुना मुनाफे के साथ वापस देती है, और कंपनी के अधिकारी से उसके अच्छे सम्बंध है और सब अच्छी तरह पहचानते है। तो इतने मे आरोपी ने तुरंत फोन पर पुष्पा देवी और उसके परिजनों की बात कराई। इसके बाद आरोपी ने कंपनी के फार्म लाकर पुष्पा से 50 हजार रुपये लेकर फिक्स डिपोजिट में जमा करा दिए। आरोपी ने पुष्पा से कहा कि अगर उसके अन्य परिचित भी कंपनी में रुपये जमा कराना चाहें, तो वह भी करा सकते हैं। पुष्पा ने अपनी एक बहन और दो अन्य रिश्तेदारों को भी कंपनी की योजना के बारे में बता दिया। सभी लोगों ने पुष्पा के कहने पर 50-50 हजार रुपये कंपनी मे जमा करा दिए।
कंपनी के कार्ड पर छपा नम्बर नही है सेवा मोजूद
कंपनी के वायदे के अनुसार एफडी के दो वर्ष पूरे हो जाने के बाद पुष्पा ने कंपनी द्वारा दिए गए कार्डो पर लिखे नंबरों पर फोन कर रुपये देने की मांग की। तो देखा कि सभी नंबर गलत मिले और किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर गलत नंबर बताकर फोन काट दिया। इसके बाद पुष्पा ने रिश्तेदार के दोस्त के घर जाकर रुपये दिलाने की मांग की, लेकिन उसने भी पुष्पा को धमकाकर भगा दिया। पुष्पा और उसके परिजनों ने मामले की जानकारी चौकी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने लेनदेन का विवाद बताकर कार्रवाई से इंकार कर दिया। बृहस्पतिवार को पुष्पा पति को लेकर डीएसपी उदयराज से मिली। डीएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुष्पा और उसके रिश्तेदारों को दो लाख का चूना लगाने वाली कंपनी के कर्मियों ने जाल बिछाकर उनसे ठगी की थी। कंपनी ने ना केवल फार्म, कार्ड आदि छपवा रखे हैं, बल्कि कंपनी के संबंध में नेट पर वेबसाइट बना रखी है। इसलिए इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता कि कंपनी ने क्षेत्र के अन्य लोगों को भी जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाया होगा।
” मामले की जांच कराई जाएगी। पुष्पा के रिश्तेदार के दोस्त से भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी। कंपनी के कार्ड पर लिखे नंबरों की पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी “” उदय राज, डीएसपी क्राइम “
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply