राजस्थान की राजधानी जयपुर इलाके से सनसनी खेज मामला सामने आया है । जहां काफी समय मे फरार चल रही महिला ठग को करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी महिला को कोर्ट के समक्ष पेश कर चार दिन की रिमांड पर ले लिया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम कैलाश चन्द बिश्नोई के अनुसार महिला का नाम माधुरी पाटिल ( 35 ) बताया गया है। जो कि मूल रुप से महाराष्ट्र के रहने वाले नरेन्द्र पाटिल की पत्नी है। साथ ही मामले मे बिशनोई ने बताया कि माधुरी के खिलाफ पांच्यावाला निवासी शंकर सिंह सहित 18 लोगो ने ठगी का मामला दर्ज करवाया है।
शिकायत-कर्ता शंकर की दर्ज शिकायत के मुताबिक माधुरी पाटिल और इसके तीन अन्य साथियों ने दो साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया और अब तक 18 लोगों ने थाने पर इस ठगी की शिकायत की है।
अनुसंधान अधिकारी बनवारी ने बताया कि पाटिल ने पहलें लोगो को अपने झांसे मे लेकर उनसे ली गई छोटी रकम तो कम समय मे दोगुनी करके दे दी और बाद में उन्हीं लोगो से बडी रकम प्रोपर्टी वे कम्पनियों में इन्वेस्टमेंट करके दो साल में दुगने करने की बात बोलकर रुपए ले लिए।जब पैसा देने वाले लोगो ने इनसे सम्पर्क करना चाहा तो ये सभी ठगी करके भागने में सफल हो गए। मामले मे पुलिस महिला से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply