मल्टी लेवल मार्केटिंग एक ऐसा व्यापार है जो ठीक प्रकार से किया जाऐ तो खुद को फायदा होगा ही, इसके साथ साथ दूसरे को भी फायदा होता है। लेकिन इसमे कुछ ऐसे लोग भी है जो दूसरो की न सोचकर केवल खुद के फायदे की सोचते है और लाखो रुपए ऐंठ कर फरार होने की फिराक मे लगे रहते है। उन्ही लोगो मे से एक है। Adooye.com affiliate marketing और MLM और के नाम पर लोगो को लालच देती है। जैसे Speak Asia, shopcard.biz, QNet, Empower Network कंपनीआँ है। वैसे ही Adooye.com पिरामिड स्कीम और Ponzi योजनाऐ से विभिन्न उत्पादों और सेवाओं के बहाने उच्च रिटर्न का वादा करके लोगों को लालच देती है।
गौरतलब है कि पिछले चार पांच सालो मे Multi level marketing मे ऐसी कई ऑनलाइन कंपनिंयाँ आई और लोगो का पैसा रातो रात लेकर गूल हो गई है जिनका अभी तक कोई ठीक ठिकाना नही है और यह अक्सर इसलिए होता है। क्योंकि यह लोगो को मोटी रकम देने का लालच देकर अपने प्लान मे शामिल कर लेते है,जिससे निवेशक इन कंपनियों के बारे मे कुछ नही जान पाते की ये कंपनी कहां की है और यह क्या व्यापार करती है। उन्ही मे से एक है Adooye.com जो की लोगो झूठे सपने दिखाने मे मस्त है।
क्या है Adooye.com का बिजनेस प्लान
Adooye.com ने कंपनी के साथ जुड़ने के लिए 500 रुपए बतौर रजिस्ट्रेशन के तौर पर अदा करने पड़ेगे तथा इससे अलग 3000, 6000, 12000, और 25000 हजार रुपए कंपनी की सदस्यता देने के लिए इनकी मांग है। इसके अलावा कंपनी का यह दावा है कि यह उन जमा पैसो को रोजाना 50 से लेकर 430 रुपए 140 दिनो तक देंगी इसके अलावा Referral पर 5 प्रतिशत और Binary मे10 प्रतिशत रोजाना भुगतान करेगी।
क्या करती है Adooye.com
Adooye.com भुगतान करने के इस वादे के साथ की online advertisements देखा कर और अपने नेटवर्क मे अधिक सदस्यों को जोड़ने के लिए अपने packages को बेच रही है। Adooye.com लोगो को बढ़े ब्रांड की शोपिंग करने के लिए डिस्काउंट कूपन का लालच देकर उन्हे अपनी ओर आकर्षित करती हैं। Adooye.com इस बात का दावा कर रही है कि इनकी कंपनी BIG BAZAAR, VISHAL MEGA MART, CAFE COFFEE DAY आदि के साथ मिलकर काम करती है।
कहां है Adooye.com का कार्यालय
कंपनी का पहला ऑफिस मुंबई में है और दूसरा जो की कंपनी की वेबसाइट पर दिल्ली के अंसारी रोड स्थित दरिया गंज इलाके मे है, जबकि ministry of corporate affairs ( MCA ) मे 574, 2nd फ्लोर मेन रोड चिराग दिल्ली के पते से रजिस्टर्ड है। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि दिल्ली मे AD advertising pvt. ltd नामक कंपनी इसका संचालन कर रही है। इसका मुख्य कार्यालय कंहा है यह बात किसी को नही पता। क्योंकि इनकी वेबसाइट पर कोई ऐसी जानकारी नही दी गई है जिससे यह पता लग सके की कंपनी का कोई काॅर्पोरेट आॅफिस भी है। कंपनी कंहा की है साथ ही ये कंपनी भारत की है या फिर अन्य देश से चलाई जा रही है इस बारे मे भी कोई नही जानता है।
कौन है इस कंपनी के सचांलक
शिकायत मिलने के बाद हमने कंपनी के बारे मे जानने की कोशिश की तो हमारी की गई खोजबीन के बाद इसके पीछे संजीव गुप्ता व चंद्रशेखर झा का नाम सामने आया है। और Adooye.com मे जिन लोगो ने अपने पैसे लगाये है उनको ये बताया गया है कि संजीव गुप्ता व चंद्रशेखर झा ही कंपनी के डायरेक्टर है। जबकि MCA के मुताबिक AD advertising pvt. ltd के additional director Gurpreet singh sodhi और Prem lata है।
हालांकि Adooye.com की वेबसाइट मे इसके संस्थापक Australian Mathew Reichgruber और Alessandro Sen को बताया गया है। इसके अलावा इन दोनो के बारे मे किसी भी तरह की कोई भी जानकारी वेबसाइट मे मौजूद नही है। जिससे इनके बारे मे कुछ भी पता चल सके।
मिली जानकारी के अनुसार जब हमने कंपनी से लगातार सम्पर्क करा तो कंपनी के executives ने फोन उठाया पर जब हमने इस मामले मे उनसे उनके सीनियर्स से बात करवाने को कहा तो उन्होने हमारी बात नही करवाई। इसके अलावा हमारी खोजबीन मे हमे दो business development manager रजत बंसल और निहाल वर्मा का पता चला तो हमने उनसे बात की , लेकिन उनसे हमे सीधे तौर पर कोई जबाब नही मिला।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply