धोखाधडी मामले मे Agri Gold कंपनी के खिलाफ लोगो ने कंपनी का घेराव करते हुए जमकर बवाल काटा। एग्री गोल्ड के खिलाफ आंन्ध्र प्रदेश, तेलांगना, कर्नाटक, तामिलनाडु, केरल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, अ्रडमान एंव निकोबार सहित आठ राज्यो मे लोगो ने जमकर नारेबाजी की। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह प्रदर्शनकारियो को मामले मे जांच करने का आश्वासन देकर शांत किया।
मामले मे बीते दिन हैदराबाद सीआईडी ने Agri Gold के निर्देश्क को गिरफ्तार किया था, जिसमे पूछताछ के दौरान आरोपी निर्देश्क ने अन्य 70 संपत्ति होने का खुलासा किया था, जो कि जामकर्ताओ के पैसो से खरीदी गई। सीआईडी ने पूछताछ करने के बाद हैदराबाद उच्च न्यायालय मे पेश किया । जिसके बाद कोर्ट ने कंपनी की संपत्ति नीलामी करने का आदेश दिया था ,जिससे कि लोगो के पैसे उन्हे वापस दिए जा सकें। अब लोगो ने राज्य सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाई जाएं जिससे कि जल्द से जल्द उन्हे उनके पैसे वापस मिल जाऐं।
जंतर मंतर पर प्रदर्शन की चेतावनी
अखिल भारतीय कृषि गोल्ड ग्राहक एंव एजेंट वैलफेयर एसोसियशन के कार्यकारी अध्यक्ष ए रमेश बाबू ने मामले मे न्याय कि मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मामले से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा है। तथा यह भी चेताया है कि अगर मामले मे न्याय नही मिला तो हमें मजबुरन संगठित विरोध प्रदर्शन करना पडेगा। उन्होने यह भी बताया इससे पहले मुख्यमंत्री N Chandrababu Naidu से भी मुलाकात की, तो उन्होने मामला अदालत मे होने का हवाला देते हुए मामले से पल्ला झाड लिया।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply