भारत में एयर एशिया अपनी पहली उड़ान 12 जून को दोपहर में शुरु करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिट्टू चांदिल्या ने बताया कि पहली उड़ान ए-320 जो बेंगलूर से गोवा जायेगी। जिसका किराया 999 रुपये से शुरू होगा। चांदिल्या का कहाना है कि हमारा लक्ष्य है कि हवाई यात्रा हर भारतीय की लागत में हो।
कंपनी ने दो रूटों पर अपनी सेवाएं शुरू करने के अलावा बेंगलूर, गोवा, बेंगलूर के अलावा चेन्नई, बेंगलूर, चेन्नई रूट भी शामिल है।
चांदिल्या का कहना है कि कंपनी साल के अंत तक देश के 10 शहरों में अपनी सेवाएं मुहैया कराएगी। आन लाइन बुकिंग आज शाम से शुरू हो जायेगी । आन लाइन बुकिंग से संबंधित अधिक वेबसाइट पर प्राप्त की सा सकती है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply