नागपुर। लुभावने वादे करके सैकड़ों लोगों से उनकी गाढ़ी कमाई को निवेश करवाकर धोखाधड़ी करने वाली श्रीसूर्या ड्रीम डेस्टिनेशन कंपनी के प्रमुख समीर जोशी और पल्लवी जोशी को अमरावती पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर ले गई थी। सूत्रों की मानें तो जोशी दंपति से अमरावती पुलिस भी नागपुर आर्थिक अपराध पुलिस शाखा की तरह कुछ खास नहीं उगलवा सकी। इस दंपति की बीएमडब्ल्यू कारों तक अभी भी पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पाए हैं।
यही नहीं, मुंबई और गुजरात में चल रही बसों को नागपुर पुलिस कब जब्त करेगी। इस पर निवेशकों की निगाहें टिकी हैं। अमरावती पुलिस के पास 250 से अधिक निवेशक शिकायतें कर चुके हैं। यह सिलसिला शुरू है। चर्चा है कि पूछताछ के लिए जोशी दंपति को चंद्रपुर पुलिस गिरफ्तार कर ले जा सकती है। इस दंपति ने चंद्रपुर में भी लाखों रुपए की ठगी की है। श्रीसूर्या कंपनी के कार्यालय को पुलिस ने सील कर दिया है। उसके मेगा स्टोर पर ताला लग चुका है।
उल्लेखनीय है कि नागपुर में समीर जोशी और पल्लवी जोशी ने अमरावती जिले के आंजनगांव सुर्जी में एक मठ के मठाधीश के कहने पर नागपुर में वर्ष 2009 में श्रीसूर्या कंपनी की नींव रखी। इस दंपति ने निवेशकों को 12.5 फीसदी आकर्षक ब्याज और अधिक कमीशन देने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी की।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply