London : आप हर दिन कई तरह की ऐप्स का इस्तेमाल करते है तो अब आपके लिए ऐसी ऐप्प को लाँन्च किया गया है जो आपकी leadership skills को बेहतर करने मे सफल साबित होगी। ये बात सुनने मे जितनी मजेदार है उतनी ही सच है, फ्रांस की सरकार ने महिलाओं को leadership skills सिखाने के लिए एक एप्प को लॉन्च किया है।इस ऐप्स को ‘लीडरशिप पॉर एलिस‘ एप्लीकेशन का नाम दिया गया है, जो महिलाओं को आसान और स्पष्ट सलाह देकर उनको प्रोफेशनल जीवन में आगे बढ़ने में मदद करता है।
ये ऐप्प सबसे पहले users को आंकता है। जिसके लिए ये ऐप्प users से कुछ सवाल करता है, जैसे कि क्या वे जानते है कि नेटवर्किंग कैसे की जाती है या अगर वो लीडर बनना चाहता है तो क्या उसके पास अच्छी टीम है या नही। इन सवालो के आधार पर सबको अलग-अलग category मे रखा जाता है।
ये ऐप्प users को किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले सोचने की सलाह देता है जिससे स्थिति को संभालने मे आसानी हो क्योकि ये जरुरी है कि वे सोचे। साथ ही साथ ये users को suggest करता है कि वे अपने पूरे दिन मे से 20% समय का उपयोग नेटवर्किंग में करें।
ये ऐप्प users को friendly smile, मन को शांत रखना और एक-दूसरे के मन की भावना को पहचानने लेकिन साथ ही भावुक नहीं बनने की सलाह देता है।
इस ऐप्प के मुताबिक, salary मे बढोतरी उसी तरह होती है जैसे कि कड़ी मेहनत के बाद परीक्षा मे अच्छे नंबर खुद-ब-खुद मिल जाते है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply