Amway ने किया आशा के स्कूल मे नन्हे चित्रकार का आयोजन
झारखंड़ के जमशेदपुर मे Amway Opportunity Foundation,Amway India ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हूऐ School of Hope मे नन्हे चित्रकार की मेजबानी की। इस चित्रकारी मे कई स्कूलो के छात्रों और विशेष छात्रों ने भी भाग लिया। जिसमे ‘वन्य जीवन और पर्यावरण ” के साथ-साथ बच्चों के लिए वार्षिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
चित्रकारी प्रतियोगिता के अवसर पर समारोह में आयकर विभाग की आयुक्त Dr.Swetabh Suman, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। और नन्हे
चित्रकार 2014 के विजेताओं को Amway Opportunity Foundation के अध्यक्ष, William S.Pinckney, के हस्ताक्षर किऐ हूऐ प्रमाण पत्र दिऐ।
इस मौके पर Amway Opportunity Foundation के , Senior Manager Rajnish Kumar, और Dr.DP Samaddar व Anil Oraon भी मौजूद थे।
डॉ. Swetabh ने Amway Foundation की तरफ से विशेष बच्चों की देखभाल और आर्थिक दोनो प्रकार से उन्हें संपन्न बनाने के लिए School of Hope प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की। आशा के स्कूल मे 25 विशेष बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। जबकि इस प्रतियोगिता मे Amway Business Owners के 50 से अधिक बच्चों ने नन्हे चित्रकार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इन बच्चों ने रंग की एक कैनवास पर अपनी कला के माधयम से वन्य जीवन और पर्यावरण प्रतियोगिता के विषय में प्रतिभाग बने।
इस प्रतियोगिता मे 8 से 12 वर्ष की आयु वाले छात्रो ने भाग लिया था।प्रतियोगिता मे चन्द्र कला सांस्कृतिक केंद्र के पेंटर रबी शंकर ने प्रतिभागियों के चित्रों को घोषित किया।
इस चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता
Group ‘A’ 4 yrs, प्रथम 7 को, क्रिस्टिन Jennie BODHAK पुरस्कार,
SECOND : DIYA DAS,
Group ‘B’ 8 साल से 12. प्रथम- SATYAM KUMAR CHOUAN,
SECOND : TANYA DEY,
THIRD : RONITA MEHTA.
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply