अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क उपभोक्ता मार्कटिंग ग्रुप Amway India ने 2013 के वित्त वर्ष के दौरान Odisha में 16 % की बढ़ोतरी दर्ज की है।
Amway India के पूर्व उपाध्यक्ष Diptarag Bhattacharjee ने गुरुवार शाम को हुई प्रेस बैठक में घोषणा करते हुए कहा कि 2013 में भारत में विकास के मामले में शीर्ष दस राज्यों में Odisha प्रमुख राज्य के रूप में उभरा है।
साथ ही Diptarag Bhattacharjee ने कहा कि Amway India गार्मियो मे ‘Attitude Summer Colors’ cosmetics ब्रांड को Odisha और पूर्वी क्षेत्र में लाँच करेगी।
‘Attitude Summer Colors’ Odisha के उपभोक्ताओं को colour cosmetics का एक व्यापक विकल्प प्रदान करता है।
इसके साथ ही Bhattacharjee ने कहा कि हमारी रणनीति यही है कि हम युवाओं पर ध्यान केंद्रित करे और Amway की beauty category को मजबूत रखे।
प्रेस बैठक मे Amway India केOdisha के एरिया मैनेजर Bishnu Prashad Mohapatra और पूर्व Amway कीcorporate communication प्रबंधक Sarbani Bhattacharya मौजूद थी।
2013 में Amway India ने 2169 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। और 2008 और 2013 के बीच पांच साल की अवधि में औसतन 20 प्रतिशत CAGR रहा।
आपको बता दे कि कंपनी का उद्देश्य है कि 2020 तक 5,000 रुपये करोड़ का आंकड़ा पार करना है।
Amway Corporation दुनिया की सबसे बड़ी direct selling FMCG कंपनी है। इसके साथ ही कंपनी का वैश्विक कारोबार $ 11.8 billion का है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply