लोगो के बेहतर स्वास्थ्य की चिंता जताते हूऐ Direct selling FMCG कंपनी Amway India, ने शारीरिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए, पौष्टिक आहार और पोषण की निरंतर खुराक लेने पर बल देते हुए शहर में जागरूकता आहार अभियान का शुभारंभ किया।और इस अभियान के माध्यम से लोगो के घर जा-जाकर उन्हे जागरुक किया ।
जागरूकता अभियान मे Amway India के Vice President, Diptarag Bhattacharjee ने भी शिरकत की।और स्वस्थ रहने के लिए कुछ Tips भी दिऐ। जैसे की हम क्या खाएं, और हमे ऐसा क्या खाना चाहिए जिससे की हमारा शरीर स्वास्थ रह सके। अधिकांश आज के इस दौर मे भरपुर पोषण के आहार के बजाऐ, हम फास्ट फूड जैसा आहार खाना पसंद करते है।
इस मौके पर शहर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ विजय कुमार ने लोगो से प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट,विटामिन और खनिज जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों से होने वाले फायदो के बारे बताया। और कहा की वास्तविकता में औसत भारतीय के आहार मे कार्बोहाइड्रेट और वसा 90 प्रतिशत तक पाया जाता है।
अगर आपके पास भी मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) से जुडी कुछ जानकारी है या फिर आप विचार शेयर करना हैं तो कमेंट बाक्स मे जाकर कमेंट कर सकतें हैं।
Leave a Reply